बांका, जनवरी 25 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन के शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल व एमआरएस के वसंतोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का ऐसा जलवा बिखेरा की अभिभावकों सहित दर्शकों की भीड़ देर रात तक झूमती रही। छात्र-छात्राओं ने अपनी सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति से अपने अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी। इसके पूर्व गुरुवार को इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कहलगांव के विधायक शुभानंद मुकेश ने किया। इस दौरान उनकी पत्नी चिकित्सक ऋचा अंगिक, भागलपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर व विधायक के ससुर डीपी सिंह व उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर डॉ रेनू वाला सिंहा भी मुख्य रूप से मौजूद थी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डीएन सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य जीवन प्रसाद सिंह, सिकंदर प्रसाद यादव, बिंदेश्वरी यादव, सत्यनारायण सिंह, देवनंदन प...