बिजनौर, जनवरी 23 -- इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने पीले रंग की वर्दी पहनकर भाग लिया और मां सरस्वती की पूजा की। इस अवसर पर सुबह की सभा में मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ शहीद सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिनवचौधरी ने अपने संबोधन में कहा, बसंत पंचमी का त्योहार हमें ज्ञान और विद्या के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने जीवन में ज्ञान और विद्या के महत्व को समझना चाहिए और इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए और यह भी बताया कि किस तरह सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी बसंत पंचमी और देश के लिये सुभाषचंद्र बोस के योगदान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने अपनी प...