सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- सुलतानपुर,संवाददाता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला विज्ञान क्लब की ओर से राष्ट्रीय गणित दिवस (गणितज्ञ रामानुजन की जयंती) के उपलक्ष्य में गणित के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरुकता, रुचि और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को सनबीम स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी, गणित मॉडल, नुक्कड़ नाटक तथा विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा गणित को दैनिक जीवन से जोड़कर सरल रूप में प्रस्तुत करना है। मुख्य अतिथि डॉ. एचडी राम, प्रोफेसर, केएनआईटी, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह, एडीआईओएस जटा शंकर यादव, जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी और अखिलेश पांडेय तथा गणित विशेषज्ञ रक्षंदा अंजुम, शंकर,...