मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मधवापुर में लक्ष्मी जनता प्लस टू हाईस्कूल के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली। स्वच्छता से संबंधित श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर छात्र छात्राओं ने बुधवार को मधवापुर की मुख्य सड़कों पर नारे लगाये। अपने घर द्वार की सफाई करने के साथ सार्वजनिक जगहों को भी स्वच्छ रखने की प्राथमिकता देने के लिए बच्चों ने स्थानीय लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेडमास्टर इंद्रदेव साह ने प्रभातफेरी के बाद स्कूल में बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने स्वच्छता के अलावा पर्यावरण और जल संरक्षण करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति की दर से कम से कम एक फलदार और एक औषधीय पौधा लगाने के लिए गांव घर के लोगों को जागरूक करने की अपील शिक्षकों ने छात्रों से क...