गौरीगंज, जनवरी 15 -- धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह गौरीगंज। संवाददाता प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के संस्थापक शिक्षाविद् पं. जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी के 94 वर्ष पूर्ण होने पर रणंजय इंटर कालेज में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनीषी ने कहा कि संस्थायें समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। जिसके क्रम में शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य करते हुए सात दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। आज भी सतत शैक्षिक कार्य में संलग्न हैं। समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट उमाशंकर पाण्डेय ने किया। इसके पूर्व छात्रा जा...