गंगापार, दिसम्बर 21 -- सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गौहनिया के छात्र-छात्राओं ने रविवार व्हाइट टाइगर सफारी मुुकुंदपुर का भ्रमण किया और जंगल में शेर सहित विभिन्न वन्य प्राणियों के साथ ही पशु-पक्षियों को देखा। बच्चों ने प्रकति व पर्यावरण से रूबरू होते हुए उसे करीब से जाना और वन व पर्यावरण मानव जीवन के लिए कितना जरूरी है यह भी समझा। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी व उपप्रधानाचार्य जया लक्ष्मी सेठ सहित विद्यालय स्टॉफ साधना शंकर,राजेश तिवारी, आशुतोष केशरवानी, अंशु शुक्ला, विकास सिंह, रितु दयाल, मलय शंकर पाण्डेय, केया शर्मा, विनायक मालवीय, श्रेया यादव, मधु अवस्थी, अभिषेक चौधरी, स्वराज गुप्ता, शालू देव, नम्रता मालवीय, सचिंत दास, सबीहा एवं बच्चें उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...