रुडकी, सितम्बर 13 -- शिक्षा राज इंटर कॉलेज में शनिवार को हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर हिन्दी की उपयोगिता को दर्शाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक शर्मा ने बच्चों के चार्ट पेपर की सराहना की। कहा कि हिंदी दिवस पर हिन्दी के प्रति जागरूकता करने का काम हमारे बच्चों ने किया है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका तुलसी देवी ने बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए अभिप्रेरित किया। अध्यापिका करुणा सैनी ने बताया कि हिन्दी दिवस पर पोस्टर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में सबसे अच्छा प्रदर्शन गिरिजा, अवनीत, रवीना, करीना, आरती, छवि, शीतल, बादल, अंशुल, खुशी और प्रिया इत्यादि के पोस्टर पसंद किए गए एवं उनकी सहाना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक वेद प्रकाश सैनी, सानू भट्ट, व...