सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- बांसी। श्रीराम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइसेज एवं डा. वीकेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी सोनखर बांसी में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए निशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज डॉ. विमल कुमार द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं में टेबलेट का वितरण किया। उन्होंने कहा तकनीक का प्रयोग आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. अनीता द्विवेदी, नोडल इंद्रजीत तिवारी, शिवानी द्विवेदी, प्रधानाचार्य अनुराधा तुमटी, जूही शुक्ला, आरजू, गरिमा, रीता पाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...