विकासनगर, जुलाई 7 -- शिवालिक एकेडमी में एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान की भी शुरुआत की गई। जिसका उद्देश्य छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना था। सप्ताह की शुरुआत में सभी छात्रों और शिक्षकों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। यह शपथ विद्यालय कप्तान प्रियांशी द्वारा दिलाई गई। सप्ताह भर छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, और पर्यावरण जागरूकता पर आधारित गतिविधियां आयोजित की गईं। जिसमें छात्रों ने स्वनिर्मित स्लोगन, चित्रों के माध्यम से प्लास्टिक से दूर रहने और पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस अभियान की जिम्मेदारी विद्यालय की शिक्षि...