रुडकी, जून 13 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में शुक्रवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में बताकर उससे दूर रहने की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीति विभाग के डॉ. राजेश पालीवाल ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गौतम वीर ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति छात्र-छात्राओं को सावधान किया। बताया कि नशा मुक्ति अभियान का लक्ष्य एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अलका तोमर ने युवाओं को जागरूक कर स्वस्थ, नशा मुक्त और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...