बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्थानीय एमएलके पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीडी के नोडल अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य रखने के लिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी भी तमाम प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में उनका विद्यार्थी जीवन प्रभावित हो रहा है। जानकारी व बेहतर उपचार मिलने वह इससे बच सकते हैं और उनका कॅरियर भी बेहतर हो सकता है। एसीएमओ ने विभिन्न स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दे पर छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानकारी दी। किस तरह से संचारी रोगों का फैलाव होता है और उसे जागरूकता से कैसे रोक...