बिजनौर, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत पुलिस ने छात्र छात्राओं को तमाम जानकारियां देते हुए मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से समझाया। शनिवार को आरएसएम इंटर कॉलेज में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया। एसडीएम स्मृति मिश्रा ने छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया की मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज या छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साईबर क्राईम तथा अन्य मामले जो अपराध की श्रेणी में आते हैं। यह कई बार हमारे लिए परेशानी बन जाते हैं। सीओ अभय पांडेय ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस आपकी सेवा में सदा तत्पर है। महिला हेडकांस्टेबल ने प्रांगण में उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों से बेड टच व गुड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देते है महत्वपूर्ण बिंदू भी बताए। इस...