गिरडीह, सितम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जैन मध्य विद्यालय में कृमि की दवा खिलायी गई। उपस्थित 277 छात्र-छात्राओं को कृमि से छुटकारा पाने की दवा का सेवन करवाया गया। वहीं जो छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहने के कारण दवा का सेवन नहीं कर पाए उन्हें 19 सितंबर को कृमि नियंत्रण की दवा खिलाई जायेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने बताया कि कृमि संक्रमण से छात्र-छात्राओं को कुपोषण और खून की कमी होती है। दवा का सेवन करने से उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। शरीर स्वस्थ रहता है। छात्र तंदुरुस्त भी रहते हैं। इस दौरान शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा, नेम कुमार जैन, शिक्षिका ममता कुमारी, निक्की कुमारी, मनोरमा कुमारी ने सुरक्षा उपायों एवं दिशा निर्द...