दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा। बिहार का नंबर वन आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान हर साल की तरह इस साल भी दरभंगा जिले के 500 से अधिक होनहार छात्र-छात्राओं को रविवार को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय होंगे। उद्घाटनकर्ता के रूप में डीएम कौशल कुमार रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, डीएमसी प्राचार्य डॉ. अलका झा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, डीईओ कृष्णानंद सदा व बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. श्याम नारायण कुमर होंगे। हिन्दुस्तान अखबार न केवल पाठकों तक सही खबर पहुंचाने का काम करता है, बल्कि समय-समय पर पाठकों को अलग-अलग तरीके से प्रोत्साहित भी करता है। इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों को ...