कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। समग्र शिक्षा माध्यमिक के द्वारा कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत जनपद स्तरीय कैरियर मार्गदर्शन मेला सोमवार को सामुदायिक केंद्र इको पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, कैरियर गाइडेंस से संबंधित विद्यालय नोडल शिक्षकों, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैरियर मार्गदर्शन मेला-2025 का शुभारंभ अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह, सीएमओ डा. एके सिंह, डीआईओएस बृजभूषण चौधरी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नोडल प्रभारी अनुप्रिया गौतम प्रवक्ता पीएम-श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां, कौशल किशोर तिवारी प्रवक्ता वीरांगना झलकारी बाई राजकीय ...