जमुई, दिसम्बर 28 -- झाझा, नगर संवाददाता छात्र-छात्राओं के त्रुटिपूर्ण डाटा की त्रुटियों का निराकरण कर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा। लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु 75% उपस्थिति को लेकर निर्देश जारी किया गया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव-सह-प्रभारी पदाधिकारी, डीबीटी कोषांग अमित कुमार पुष्पक के कार्यालय पत्रांक-18/वि०01-22/2024 (पार्ट-2).3.55 (को०) पटना, दिनांक-26/12/2025 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) बिहार को लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु 75% उपस्थित छात्र-छात्राओं के त्रुटिपूर्ण डाटा के त्रुटियों का निराकरण कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। विभागीय पत्रांक-342 (को०), दिनांक-18.12. 2025 की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि वि...