आजमगढ़, अक्टूबर 29 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों को लेकर मंडल के तीनों जनपदों को अक्तूबर माह में प्राप्त हुई ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने तीनों जनपदों के ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन पर संतोष जताया। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि तीनों जनपदों के अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें तत्काल निस्तारित करें। उनका सत्यापन कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय आने वाले छात्रों की बायोमैट्रिक हाजिरी कराएं...