लखनऊ, जनवरी 23 -- राजधानी के जगत नारायण रोड स्थित शिक्षा भवन परिसर में पुस्तक प्रदर्शनी की शुरुआत 21 जनवरी से हो गई। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं और शिक्षा विभाग के लिए 30 जनवरी तक लगेगी। इस दौरान राज्य पुस्तकालय सहयोग यूनिट भवन पर यह पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। विभिन्न विभागों की ओर से नामित पुस्तक चयन समितियों में शामिल अधिकारी अपने-अपने पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें चयनित करना शुरू कर दिए हैं। अच्छी व उत्कृष्ट पुस्तकें खरीदे जाने से छात्र उन्हें पढ़ने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित होंगे। पठन संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी मकसद से माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को पुस्तकालयों में पढ़ने के लिए अच्छी व उत्कृष्ट किताबें मिलें, इसके लिए नई पहल शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...