चमोली, सितम्बर 9 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के अंर्तगत राउप्रावि कल्याणा में प्रधानाध्यापक बलदेव शाह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हिमालय प्रतीक्षा करायी तथा हिमालय के पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शाह ने कहा कि वर्तमान समय के हिमालय के पर्यावरण को कई प्रकार से नुकसान पहुंच रहा है, जिससे हिमालयी राज्यों में आपदाएं आ रही हैं यदि समय रहते हम सभी ने हिमालय के पर्यावरण को बचाने का सामूहिक प्रयास न किया तो परेशानी होगी। इस मौके पर अध्यापिका शशि नेगी, पदमा रावत, सीआरसी मोहन अग्निहोत्री आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...