मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से लगातार तेज किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी निखिल धनराज के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान मे शुक्रवार जे.आर.एस. कॉलेज, जमालपुर में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं तथा महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाला स्लोगन लिखा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदाता भागीदारी को सशक्त बनाना था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) देवराज सुमन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ...