श्रावस्ती, अगस्त 28 -- इकौना,संवाददाता। सनसाइन पब्लिक स्कूल इकौना में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलाई जाएंगी। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने गुरुवार को स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह में स्कूल की छात्राओं ने मुख्य अतिथि रामफेरन पांडेय के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. भूदेश्वर पांडेय ने विधायक रामफेरन पांडेय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विधायक ने कहा कि धन्य है शिक्षिकाएं जो छोटे-छोटे बच्चों को अपने बच्चों की तरह सिखाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की प्रथम कड़ी है। सभी छात्र-छात्राओं को अपने गुरु माता-पिता को दैनिक उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान शिक्षक शिक्षिकाएं जीवन की एक कड़ी हैं। विद्यालय के प्रशासक डॉ भूदेश्वर पांडेय ने कहा...