फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। न्यू बसेलबा कॉलोनी निवासी कॉलेज छात्र की आत्महत्या मामले की जांच अब अपराध जांच शाखा करेगी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जांच अपराध जांच शाखा सेक्टर-85 को सौंप दी है। जिस अज्ञात नंबर से छात्र को मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा था, इस नंबर की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस अज्ञात नंबर से ब्लैकमेल कर छात्र से रुपये ऐंठे जा रहे थे। इससे छात्र परेशान हो गया था। इस मामले में साहिल नामक युवक की भी नाम सामने आ रहा था। मृतक छात्र के पिता ने उसके खिलाफ भी पहले पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले में एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए अश्लील फोटो तैयार करने की भी बात सामने आ रही है। छात्र को 13 अक्तूबर से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। तनाव में छात्र ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे द...