प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- - प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीराभवन स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 के छात्र को सोमवार अपराह्न कार सवारों ने अगवा कर लिया। वह प्रयागराज में कार से कूदकर भाग निकला तो एक दुकानदार ने परिजनों को फोन कर उसके अपहरण की जानकारी दी। परिजन प्रयागराज जाकर उसे घर ले आए। नगर कोतवाली क्षेत्र के मीराभवन निवासी एक व्यक्ति का बेटा मोहल्ले के ही एक विद्यालय में हाईस्कूल में पढ़ता है। स्कूल के बाद वह कोचिंग जाता है। कोचिंग में क्लास का खत्म होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर करने लगे। देरशाम एक दुकानदार ने परिजनों को फोन कर बताया कि वह प्रयागराज में है। परिजन प्रयागराज पहुंचे तो छात्र ने बताया कि दोपहर बाद एक बजे छुट्टी होने पर सफेद कार सवारों ने स्कूल के सामने से उसे खींचकर गाड़ी में बैठा लिया। ...