लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट व कमरे में बंद कर बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना मितौली के ग्राम झाऊपुर निवासी श्याम किशोर पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका पुत्र आयुष वर्मा मिल रोड पुरानी बाईपास के पास किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता है। आरोप है कि बीते सोमवार 5 जनवरी को दोपहर लगभग एक बजे पुरानी रंजिश के चलते केदारीपुर निवासी गौरव उर्फ गारगी पुत्र हरिशंकर अपने एक अज्ञात साथी के साथ आयुष के कमरे पर पहुंचा। आरोप है कि विपक्षियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर आयुष को कमरे में बंद कर लात-घूसों व लोहे के कड़े से बेरहमी से पीटा। मारपीट में छात्र को अंदरूनी चोटें आई है...