अररिया, जनवरी 16 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, रामपुर के 11वीं कक्षा के छात्र लालचंद हांसदा की पोखर में डूबकर हुई मौत के मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। शुक्रवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने विद्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने विद्यालय के रोस्टर, शिक्षकों के आने-जाने की व्यवस्था, गेट पास रजिस्टर, भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। एसडीओ ने विद्यालय प्रबंधन से स्पष्ट सवाल किया कि जब छात्रावास परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और गेट पर आने-जाने का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है, तो फिर छात्र खेलने के लिए बाहर कैसे गए। साथ ही गेट पास रजिस्टर के संधारण में लापर...