अयोध्या, सितम्बर 6 -- बीकापुर, संवाददाता। इंटरमीडिएट के छात्र की पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मारने पीटने गाली गलौज और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर मठिया निवासी प्रशात पाल ने बताया कि वह देश दीपक इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर मे कक्षा 11 का छात्र है। बताया कि दो सितंबर को सुबह रामनगर से सवारी से आकर कोतवाली बीकापुर के सामने उतरा और पैदल विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान नुवावा बैदरा बीकापुर निवासी आरोपी सुरयांश सिह, पुनीत तिवारी एवं रौनक सिह बाइक से उनके पास पहुंचे और उन्हें गाली देते हुए मारने लगे। गुहार लगाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ उक्त आरोपियों...