बदायूं, सितम्बर 13 -- दातागंज में छात्र की पिटाई के बाद कांग्रेस ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है। पर्टी जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दातागंज में सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा छात्रों के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि दातागंज में सत्ता संरक्षित दबंगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। भाजपा के दबंग पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों समेत अन्य वर्गों को बड़े पैमाने पर उत्पीड़ित कर रहे हैं। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि दातागंज में किसी भी तरह के उत्पीड़न और गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव, इंजीनियर सतीश कुमार और अन्य नेताओं ने हि...