नोएडा, जनवरी 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर छात्र के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने दो वार्डन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पिता ने हॉस्टल मैनेजमेंट पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इससे आहत होकर छात्र ने खुदकुशी की थी। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मूलरूप से मऊरानीपुर झांसी के रहने वाले विजय सोनी का बेटा उदित सोनी ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। उदित सोनी नॉलेज पार्क स्थित ईजेड हॉस्टल में रहता था। उदित शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे अपने दो दोस्तों के साथ हॉस्टल में पहुंचा था। इसी बीच हॉस्टल प्रबंधन ने शराब पार्टी कर देरी से आने की बात कहकर उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया और बेल्ट और पाइप से मारपीट की। इससे आहत होकर उद...