नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क क्षेत्र के कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र की कार में चार युवकों ने पहले गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद कार से नीचे उतारकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-3 में रहने वाले आर्यन ने पुलिस से शिकायत की कि वह मंगलवार को नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में परीक्षा देने गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो रास्ते में एक गाड़ी ने पीछे से उसकी कार में टक्कर मार दी। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में चार युवक और एक युवती बैठी थी। आरोप है कि कार में टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद कार से नीचे उतारकर मारपीट की। अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि मारपी...