सहारनपुर, जनवरी 19 -- गांव रणखंडी में उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्यूशन पढ़ने के इलेक्ट्रिक स्कूटी से पहुंचा, तो स्कूटी धमाके के साथ आग का गोला बन गई। सोमवार को गांव रणखंडी निवासी कक्षा 12 का छात्र प्रीत राणा गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए आया था। इस दौरान जैसे ही वह स्कूटी खड़ीकर ट्यूशन में पहुंचा तो तभी धमाके के साथ स्कूटी आग के गोले में बदल गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस दौरान अन्य विद्यार्थियों ने अपने वाहनों को मौके से हटा दिया। प्रीत के मुताबिक उसने तीन माह पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। बताया कि उसने सोमवार को स्कूटी चार्जिंग पर भी नहीं लगाई थी लेकिन जैसे वह स्कूटी लेकर ट्यूशन के लिए पहुंचा और खड़ा कर अंदर गया तो अचानक उसकी स्कूटी आग के गोले में बदल गई। इस दौरान आग की लपटे इतनी तेज थी कि कोई बड़ा हादसा भी हो ...