उन्नाव, दिसम्बर 22 -- पुरवा। पुरवा की एक शिक्षिका का साथ चल रहे एक छात्र के हाथों में बाल्टी व झोला लेकर चलने का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। वायरल वीडियो पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिम टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका का बताया जा रहा है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही लोगों में शिक्षा विभाग व उक्त अध्यापिका को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...