कौशाम्बी, जनवरी 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावां देह गांव का विनोद कुमार पुत्र शिवचंद्र आलमचंद स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज का छात्र है। इसी के साथ वह अखबार वितरण का काम भी करता है। शनिवार की दोपहर वह छुट्टी के बाद स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था। चंदवारी गांव के समीप पीछे से आए बुलेट सवार उचक्के उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत मूरतगंज चौकी पुलिस से की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...