शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- फोटो 32:: गांव में पहुंचकर विधायक वीर विक्रम सिंह ने दी सांत्वना। जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर क्षेत्र के गढ़िया रंगीन कस्बे में फतेहगंज पूर्वी रोड पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 11 वर्षीय छात्र आशीष का शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद रामगंगा नदी के किनारे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे की चिता जलते देख मां कमला देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना शुक्रवार सुबह की है। गढ़िया रंगीन निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय जगपाल कश्यप बेर तोड़ने के लिए घर से निकला था। वह धर्मशाला के पास सड़क किनारे पेड़ पर चढ़कर बेर तोड़ रहा था। पेड़ के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन गुजर रही थी। आशीष ने जूते में तार बांधकर बेर गिराने का प्रयास किया, इसी दौरान तार एचटी लाइन में फंस गया। करंट उतरते ही वह ...