पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। वाराणसी में मनरेगा का नाम परिवर्तन करने को लेकर अखिल भारतीय छात्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और छात्रों से मारपीट करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर छात्र कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। वाराणसी की घटना का विरोध करते हुए जनपद में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा की अगुवाई में स्थानीय कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा गया। राज्यपाल से मांग की गई कि भाजपा प्रदेश सरकार को निर्देशित कर उक्त घटना में लिप्त दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दें, जिससे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन का अधिकार जो देश के नागरिक...