पटना, जून 6 -- अब छात्र दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम (डिग्री या डिप्लोमा) एकसाथ कर सकते हैं। चाहे यह ऑनलाइन या फिर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में हो। दो डिग्री एक ही विश्वविद्यालय या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से ले सकते हैं। 2022 से एक साथ ली गई दो डिग्री मान्य होंगी। इस संबंध में यूजीसी ने गुरुवार को नया संशोधित गाइडलाइन जारी किया है। हालांकि, यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार बिहार में दोहरी डिग्री एक साथ लागू करने के लिए नए सिरे से नियमावली बनानी होगी। नियमावली राजभवन के माध्यम से सभी विश्वविद्यालयों को जारी की जाएगी, इसके बाद यहां यह प्रावधान लागू होगा। गौरतलब है कि तीन साल पहले भी दो डिग्री एक साथ दिए जाने के संबंध में यूजीसी ने गाइडलाइन जारी किया था। तब गाइडलाइन जारी होने की तिथि के बाद एक साथ ली गई दो डिग्री मान्य हो सकती थी...