बिजनौर, दिसम्बर 24 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर के छात्र अर्पित कुमार ने 68वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंडियन टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के उपरांत छात्र अर्पित कुमार का चयन मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित होने वाले इण्डियन टीम के ट्रायल के लिए किया गया। जहां वे देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर एवं उप प्रधानाचार्य प्रशान्त कुमार तोमर ने छात्र अर्पित कुमार को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने अर्पित कुमार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ह...