बक्सर, दिसम्बर 19 -- युवा के लिए ---- बोलीं डीएम केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया शैक्षणिक गतिविधियों व समग्र प्रगति की विस्तृत जानकारी दी फोटो संख्या 29 कैप्शन- शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करती डीएम साहिला। बक्सर, हमारे संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। इस वर्ष समारोह की थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत रही। जिसके माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता में निहित एकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सहिला रही। वहीं विशिष्ट अतिथि डीडीसी निहारिका छवि रही। इस अवसर पर डीएम ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य है कि अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है। ताकि नागरिक...