रुडकी, अक्टूबर 2 -- बीएसएम इंटर कॉलेज में गुरुवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रबंधक ममतेश कुमार शर्मा और सचिव रजनीश कुमार शर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथियों ने ध्वज फहराया और स्काउट, एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना की परेड का निरीक्षण किया। वक्ताओं ने छात्रों को गांधी और शास्त्री के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक, उप प्रधानाचार्य अमित कपिल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...