सहारनपुर, सितम्बर 11 -- जेवी जैन कॉलेज में अनुसूचित जाति के छात्रों से अवैध रूप से अधिक फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्र नेता मोहित पंडित ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट पर अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस अलग-अलग दर्शाई गई है। अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित फीस कम है, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी छात्रों से सामान्य वर्ग की अधिक फीस ही वसूली जा रही है। यह न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि छात्र हितों के साथ सीधा खिलवाड़ है। छात्रों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग ...