अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित एसएसडी इंटर कॉलेज में दो दिन पहले एक छात्र ने कक्षा में दूसरे छात्र से मारपीट कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने कॉलेज में आकर जमकर हंगामा काटा। दिव्यांग शिक्षक को पीटा। बीचबचाव करने पर प्रिंसिपल व शिक्षकों को अभद्रता करते हुए धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज के प्रबंधक पवन शर्मा ने मुकदमे में कहा है कि शनिवार को सुबह 10:20 बजे 11वीं के एक छात्र ने कक्षा में ही दूसरे छात्र के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिर छुट्टी के बाद 01:20 बजे संतोष कुमार अपने साथ सात अज्ञात लोगों को लेकर आए और विद्यालय भवन के अंदर सुरेंद्र नगर निवासी दिव्यांग शिक्षक देवेंद्र शर्मा से मारपीट कर दी। ...