धनबाद, दिसम्बर 19 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के कक्षा 12 वीं के छात्रों के बीच गुरुवार को मारपीट घटना हुई। जिसमें 12 वीं कक्षा के एक छात्र के कान का पर्दा फट गया। जिसके बाद मामला गर्म हो गया। उक्त घायल छात्र के पिता जोड़ापोखर थाना में घटना की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित छात्र के अभिभावक ने बताया कि इस तरह की छोटी घटना पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। सभी छात्रों को बुलाकर डांट फटकार लगाना चाहिए। ताकि भविष्य में स्कूली बच्चों के बीच ऐसी घटना दुबारा नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...