मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। बुधवार दोपहर गंज बाजार में दो छात्र गुटों में संघर्ष हो गया। जमकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड चली जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह छात्रों को अलग किया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्हें देख छात्र फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से एक को हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किशोरकान निवासी सिवांश कालंद चुंगी स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। जबकि कुशावली निवासी आर्यन व पाली निवासी दिग्विजय दूसरे स्कूल के छात्र हैं। बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद आर्यन व सिवांश गंज में एक दुकान के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच छह से अधिक युवक...