बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- नगर के इंटर कॉलेज में किसी बात को लेकर छात्रों में मारपीट हो गई। इसके बाद आरोपी छात्रों ने 10-12 लड़कों को बुला लिया। छुट्टी के बाद आरोपियों ने लोहे के पंच, लोहे की चेन, रॉड व धारदार हथियारों से दो छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों बेहोश हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। बीसा कॉलोनी निवासी जाकिर पुत्र इस्लाम ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र मौहम्मद अबुजर व उसका दोस्त सफात अख्तर पुत्र जमील अख्तर नगर के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ते हैं। लंच के समय उसका पुत्र अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। इसी बीच उनका शाद पुत्र शाहिद मलिक निवासी धमेडा अड्डा व रिहान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम नीमखेड़ा की खेल के समय आमने स...