चम्पावत, सितम्बर 11 -- लोहाघाट। एमए में सीट बढाने और अन्य मांगों को लेकर छात्रों का धरना 25 वें दिन भी जारी है। गुरुवार को एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्रों ने धरना दिया। कहा कि एमए में 120 सीट बढाने की मांग पूरी नही हो सकी है। उन्होंने एमए में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, प्रवक्ताओं व लाइब्रेरियन की नियुक्ति और छात्रावास संचालन की मांग की। यहां राहुल बिष्ट, गौरव पांडेय, हिमांशु, गौरव विश्वकर्मा, शुभम सिंह ढेक, साहिल अधिकारी, करन अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...