आगरा, सितम्बर 1 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में लालियोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला, स्लाइड शो एवं कलावार्ता का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में गोंड आर्ट के कलाकार वेंकट रमन सिंह श्याम ने अपनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया तथा गोंड आर्ट की परंपरा, शैली और प्रतीकों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को गोंड आर्ट की विधा समझाते हुए उसकी बारीकियों को अपनी कला शैली के साथ प्रदर्शित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी उनकी शैली का अभ्यास करते हुए चित्रण किया और इस अनुभव का लाभ उठाया। निदेशक प्रो. संजय चौधरी, संयोजक डॉ. शीतल शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शार्दुल मिश्रा, डॉ. अरविंद राज...