गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयीय जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-14 बालक वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के अभय कुमार, अश्वनी चौरसिया, रामजी और एमजी इंटर कॉलेज के सतीश, अभिनव कुमार, अवनीश कुमार और लक्की ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 वर्ग में एमपी इंटर कॉलेज के कृष्ण, एमजी इंटर कॉलेज के शिवांशु सिंह और आदर्श प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, अंडर-19 बालक वर्ग में एमजी इंटर कॉलेज के कृष्णा, अभय साहनी और एमपी के अभिनव मौर्य अव्वल रहे। प्रतियोगिताएं ट्रेडीशनल, रिदमिक और साधारण शैली में कराई गईं। सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने मेडल और...