बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ध्यान एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने ध्यान और योग को अपनाने का संकल्प लिया। संस्थान के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ध्यान, योग का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि मानसिक शांति, एकाग्रता एवं सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग को अपनाना आवश्यक है। योग प्रशिक्षक इं.राजेश कुमार सिंह ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ल के मार्गदर्शन, डा. शैलेंद्र बादल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में शारीरिक प्रशिक्षक हर्ष खरे, जितेंद्र यादव, बबलू प्रजापति सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र शुक्ला ने किया। सभी ने ध्यान को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। कार्यक...