प्रयागराज, जनवरी 23 -- श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत रैली निकाली। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रो. संघसेन सिंह ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं वरन एक जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार मौर्य और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य प्रो. शुभा श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. पवन पाठक, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...