हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मंगलवार को गणेश चतुर्थी को लेकर कल्चरल क्लब की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा वैष्णवी ने गणेश वन्दना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही छात्रों ने बप्पा रहना हमारे साथ नाटिका का मंचन किया। इसमें केशव, नमन, मान्या, उज्जवल, चित्रांश आदि ने प्रतिभाग किया। प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल तथा कल्चरल क्लब के सदस्य गणेश की आरती में शामिल हुए। कार्यक्रम के अन्त में गणपति स्थापना पर ग्रुप डांस में भूमि, अदिति, निहारिका, नैन्सी, रितिका, अनामिका आदि ने भाग लिया। मंच संचालन शिवांग और ऐश्वर्य ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन रितु मोदी, वैष्णवी, वन्दना, मनीष ने किया। इस आयोजन में अमन, प्रतीक, हर्षवर्धन आदि छात्र शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...