धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लॉ कॉलेज धनबाद में मारपीट के मामले के विरोध में छात्र-छात्राओं ने विरोधस्वरुप गुरुवार को कॉलेज बंद रखा। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दिनभर छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट की चर्चा होती रही। प्राचार्य से मिलकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। मारपीट की घटना के बाद चिंतित प्राचार्य प्रो. कमल किशोर लगभग तीन बजे प्राचार्य कक्ष में अचानक बेहोश हो गए। सभी दौड़े। थोड़ी देर के बाद होश में आए। पत्रकारों से बात करते हुए प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने घटना दु:खद बताते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए सही नहीं है। इससे पूरा कॉलेज प्रशासन चिंतित है। मारपीट की सूचना विश्वविद्यालय को दे दी गई है। छात्रों की मांग पर हमलोगों ने कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिय...